2018-01-31 16:27:00

रोहिंग्या शरणार्थियों के समर्थन में विडोडो ने गारंटी दी


जकार्ता, बुधवार 31 जनवरी 2018 (एशियान्यूज) : राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले की यात्रा के दौरान म्यांमार में जातीय हिंसा में फंसे रोहिंग्यों की मदद के लिए इंडोनेशिया की सरकार की प्रतिबद्धता की दोबारा पुष्टि की है।

28 जनवरी को उक्शीया उपजला में जामटोली शरणार्थी शिविर की यात्रा के दौरान, उन्होंने इंडोनेशियाई मानवतावादी गठबंधन (आईएचए) के समन्वयक डॉ कोरोना रिंटवान सहित रोहंग्यों की मदद करने वाले इंडोनेशियावासियों से मुलाकात की।

आईएएचए ड्रीमर्स मेडिकल कैम्प (डीएमसी) के साथ काम करती है, जो एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन है।

आईएएचए-डीएमसी इंडोनेशिया की सरकार और कई गैर-सरकारी संगठनों के बीच एक सहयोग समझौते से उत्पन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में से एक है, जिसमें देश के दो सबसे बड़े इस्लामी संगठनों नहदललाल उलमा और मुहमदीयाह  और साथ ही करितास इंडोनेशिया भी शामिल हैं।

विडोडो ने कहा, "मैं यहां अपने समुदायों, एनजीओ और सरकार की गतिविधियों को देखने के लिए आया हूँ।"

"शुरुआत से ही, हमारी सरकार समन्वय प्रयासों में भाग लेने के लिए हमेशा तैयार रही है और हम इस मानवीय सहायता देना जारी करेंगे।"

राष्ट्रपति ने कहा कि इंडोनेशिया जल्द ही अस्पतालों, आश्रयों, शैक्षिक केंद्रों, आघात उपचार, चिकित्सा सेवाओं के लिए तीन एम्बुलेंस, सौर पैनलों और जल शुद्धिकारक यंत्र प्रदान करेगा।

25 अगस्त के बाद से, रोहिंग्या उग्रवादियों द्वारा सशस्त्र बलों पर कुछ हमलों के बाद से देश की सेना ने गंभीर अभियान चलाया जिसमें सैंकड़ो लोग मारे गये और साढ़े पाँच लाख से भी अधिक रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश की शरण लेनी पड़ी।








All the contents on this site are copyrighted ©.