2018-01-27 12:35:00

संत पापा ने हैती के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 जनवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 26 जनवरी को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईसे से मुलाकात की जिन्होंने बाद में वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघेर से भी मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि सौहार्दपूर्ण मुलाकात में वाटिकन एवं हैती के बीच अच्छे संबंधों के प्रति संतुष्टि व्यक्त की गयी।

वक्तव्य में कहा गया कि दोनों के बीच आपसी सहयोग की भावना पर जोर दिया गया ताकि समाज के विभिन्न समस्याओं का सामना किया जा सके, खासकर, युवाओं, ग़रीबों तथा कमजोर लोगों की समस्या का।

बतलाया गया कि मुलाकात में देश की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उदारता के क्षेत्र में कलीसिया के महत्वपूर्ण योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। 

अंततः संत पापा एवं हैती के राष्ट्रपति ने कई राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की, विशेषकर, प्रवासी समस्या तथा सामाजिक एकता एवं सार्वजनिक हित को प्रोत्साहन देने हेतु वार्ता की आवश्यकता पर।








All the contents on this site are copyrighted ©.