2018-01-24 16:05:00

संत पापा ने आमदर्शन के पूर्व बीमारों से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार 24 जनवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 24 जनवरी को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के पूर्व संत पौल छठे सभागार में बीमारों और छोटे बच्चों के माता पिता से मुलाकात की।

संत पापा ने उनका स्वागत करते हुए, आमदर्शन समारोह में भाग लेने हेतु आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा, “बाहर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बहुत ठंढ है इसलिए इस सभागार में रहकर आमदर्शन समारोह में भाग लेना आपके लिए आरामदायक होगा। आप बड़े पर्दे के माध्यम से आमदर्शन समारोह में भाग ले पायेंगे और प्रांगण के लोग भी आपको पर्दे में देख पायेंगे। छोटे बच्चे भी आराम से खेल पायेंगे और यही सबके लिए ठीक रहेगा।”

इतना कहने के बाद संत पापा ने प्रणाम मरिया प्रार्थना की अगुवाई की और उन्हें अपना प्ररितिक आशीर्वाद दिया। संत पापा ने अपने लिए प्रार्थना की मांग करते हुए आमदर्शन समारोह के लिए बाहर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण की ओर प्रस्थान किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.