2018-01-19 10:38:00

पेरु में सन्त पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत


लीमा, शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): लीमा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेरु के राष्ट्रपति पेद्रो पाओलो कुज़िन्स्की एवं उनकी धर्मपत्नी ने विमान की सीढ़ियों से उतरते काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया। पारम्परिक परिधान धारण किये दो बच्चों ने इस अवसर पर सन्त पापा को गुलदस्ते अर्पित किये जिन्हें स्नेहवश सन्त पापा ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

लीमा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लीमा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल हुआन लूईस चिपरियानी सहित अनेक वरिष्ठ काथलिक धर्माधिकारी भी उपस्थित थे। सन्त पापा के पेरु की धरती पर आगमन के आदर में गिरजाघर के घण्टे बज उठे तथा 21 तोपों की सलामी देकर पेरु में उनका आधिकारिक स्वागत किया गया।

लीमा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लीमा स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास तक 13 किलो मीटर की दूरी सन्त पापा फ्रांसिस ने अपनी खुली पापामोबिल गाड़ी से पूरी की। इस अवसर पर सड़क के ओर छोर हज़ारों प्रशंसकों ने जयनारों एवं करतल ध्वनि से कलीसिया के परमाध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया। पेरु में चार दिनों का दौरा कर सन्त पापा फ्राँसिस सोमवार, 22 जनवरी को पुनः रोम लौट रहे हैं।

पेरू दक्षिणी अमरीका का एक देश है जिसकी राजधानी लीमा है। इसके सीमावर्ती राष्ट्र एक्वाडोर, कोलोम्बिया, ब्राज़ील और बोलिविया हैं। अमेजॉन और मुद्रा न्यूवो सोल यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं। यह देश इंका नाम की प्राचीन सभ्यता के लिए भी जाना जाता है। राष्ट्र में मुख्यतः स्पानी भाषा बोली जाती है। 81 प्रतिशत से अधिक लोग काथलिक धर्म का पालन करते हैं। शेष 13 प्रतिशत लोग अऩ्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के अनुयायी हैं। इनके अलावा तीन प्रतिशत लोग स्वतः को नास्तिक तथा अन्य तीन किसी भी विचारधारा को न माननेवाले बताते हैं। अमेरिन्दी एवं मेत्तिची जतियाँ यहाँ की प्रमुख जातियाँ हैं। प्रमुख उद्योग कृषि, मछली और खनन हैं हालांकि पर्यटन उद्योग भी यहाँ की आय का एक प्रमुख साधन है।

पेरु में काथलिक धर्म का सूत्रपात 1532 ई. में हुआ था तथा 1877 ई. में पेरु तथा वाटिकन राज्य के बीच कूटनैतिक सम्बन्धों की स्थापाना की गई थी। सन्त पापा फ्राँसिस से पूर्व काथलिक कलूसिया के पूर्व परमाध्यक्ष सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय सन् 1985 तथा 1988 में पेरु की प्रेरितिक यात्राएं कर चुके हैं।   

 








All the contents on this site are copyrighted ©.