2018-01-18 11:43:00

मापुचे प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस ने किया भोजन


सान्तियागो, गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): आराओकानिया में ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने बुधवार को "मदर तेरेसा निवास में" मापुचे जनजातियों के प्रतिनिधियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। हाल में आये हेयटी के शरणार्थियों सहित इस अवसर पर 12 लोगों ने सन्त पापा के साथ भोजन किया।  

वाटिकन ने एक विज्ञप्ति में भोजन की पुष्टि की तथा बताया कि इस अवसर पर समुद्री खाद्य पदार्थों सहित सब्ज़ियाँ, रोटी और चावल पेश किये गये।

बुधवार दूसरी बेला में सन्त पापा फ्राँसिस ने सान्तियागों स्थित मायपू मरियम तीर्थ पर श्रद्धा अर्पित की तथा इसके प्राँगण में युवाओं को दर्शन देकर उन्हें सम्बोधित किया। युवाओं से मुलाकात के उपरान्त उन्होंने चिली स्थित परमधर्मपीठीय काथलिक विश्वविद्यालय की भेंट की तथा यहाँ के छात्रों एवं प्राध्यपकों को अपना सन्देश दिया।

गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस चिली में अपनी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर पेरु की प्रेरितिक यात्रा के लिये रवाना हो रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.