2018-01-16 15:57:00

संत पापा फ्राँसिस ने परमाणु हथियारों के उपयोग की वापसी के डर को साझा किया


विमान, मंगलवार 16 जनवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 15 जनवरी को चिली और पेरु की प्रेरितिक यात्रा के दौरान विमान में पत्रकारों का अभिवादन कर उनके साथ परमाणु हथियारों के उपयोग की वापसी के डर को साझा किया।

उन्होंने एक जापानी युवा की तस्वीर पर टिप्पणी की जिसने अपने छोटे मृत भाई को अपनी पीठ पर बांधे रखा था और नागासाकी शहर के एक शवदाह गृह में अपने भाई का दाह करने हेतु इंतजार कर रहा था।

संत पापा ने इस तस्वीर की एक तरफ युद्ध के परिणामों को दिखकर तथा अपने हस्ताक्षर के साथ इसकी छपाई कराई थी और विमान में सभी पत्रकारों के बीच वितरित किया। यह तस्वीर अमेरिकन मरीन फोटोग्राफर ओ. डोनेल ने अगस्त 1945 में नागासाकी शहर में अमेरिकी परमाणु हमले के बाद के दिनों में ली थी।

संत पापा ने कहा, “यह तस्वीर मेरे हृदय को छू दिया है मैं इसे आपसे साझा करना चाहता था क्योंकि मुझे आशंका है कि दुनिया फिर से परमाणु हथियारों के उपयोग की ओर बढ़ रही है। मैंने इसे छपाई करवाई और उसे आपको देना चाहा  क्योंकि एक तस्वीर एक हज़ार शब्दों से कहीं ज्यादा सटीक संदेश देता है।”

संत पापा ने सभी पत्रकारों को उनके कार्यों के लिए आभार प्रकट करते हुए अगामी कार्यों के लिए भी शुभकामनाएँ दी।

विमान में संत पापा के साथ 70 पत्रकार थे जिनमें 12 पत्रकार पेरु और चिली के थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.