2018-01-15 16:30:00

पेरू में 7.1 तीव्रता का भूकंप, दो की मौत


लीमा, सोमवार 15 जनवरी 2018 (रेई) : वाटिकन रेडियो के संवाददाता अमादेव लोमोनाको ने पेरु की राजधानी लीमा से वाटिकन रेडियो को बताया कि रविवार 14 जनवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 18 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप आया। भूकंप से दक्षिण-पश्चिम पेरू में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि 65 लोग घायल हैं।

पेरु के लोगों ने संत पापा फ्राँसिस के आगमन 15 जनवरी का बड़ी उम्मीद के साथ इंतजार किया था। इस घटना ने देश में तनाव उत्पन्न कर दिया है। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में था और झटकों को 36 किलोमीटर दूर तक महसूस किया जा सकता था।

पेरू के सरकारी अधिकारियों ने बताया था कि भूकंप केंद्र से 26 किलोमीटर दूर लोमस शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

बीबीसी समाचार अनुसार, अरेकीपा की क्षेत्रीय गवर्नर यमिला ओसोरियो ने ट्विटर पर बताया है कि यऊका शहर में जिस व्यक्ति की मौत हुई उसके ऊपर चट्टान गिरी थी।

पेरू राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संस्थान के प्रमुख ने रेडियो पर कहा कि बेला यूनियन में एक इमारत के गिरने से दूसरे व्यक्ति की मौत हुई है। अरेकीपा, आयाकूचो और इका शहर में 65 लोग घायल हुए हैं। क्षेत्रीय प्रशासनों का कहना है कि कुछ छोटे शहरों में घर तबाह हो गए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.