2018-01-03 15:51:00

राष्ट्रपति ड्यूटेरटे ने 8 दिसम्बर को एक राष्ट्रीय अवकाश के नियम पर हस्ताक्षर की


मनिला, बुधवार, 3 जनवरी 2018 (रेई) : फिलीपींस में काथलिकों ने राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेरटे के नए कानून का स्वागत किया जो 8 दिसम्बर मरियम के निष्कलंक गर्भागमन त्योहार को एक नई राष्ट्रीय अवकाश दिवस बनाया। इस दिन पूरे देश में स्कूल और कार्यालय बंद होंगे।

‘हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव’ में बहुमत के नेता रादोल्फो फरिनास द्वारा हस्ताक्षर किए गए बिल को 2 मई को प्रतिनिधि सभा और 11 दिसंबर को सीनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था। आधिकारिक राजपत्र पर प्रकाशित होने के 15 दिन बाद कानून लागू होता है।

‘कपल फोर क्राइस्ट’ ग्लोबल मिशन फाउन्डेशन के रैमोन एफ. संत्यागो ने  एशिया न्यूज से कहा, "मुझे विश्वास है कि यह सबके लिए अच्छा है क्योंकि फिलीपींस की संरक्षिका हमारी धन्य माँ मरियम हैं।"

मनिला महाधर्मप्रांत के सामपालोक पल्ली के एक काथलिक नेता बाम्बी एस. लोरेंजो ने कहा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति माता मरियम के लिए फिलीपिनो के प्यार को ध्यान में रखा है।"

फिलीपींस में कुल आबादी का 80 प्रतिशत ख्रीस्तीय हैं और देश की संरक्षिका माता मरियम हैं।

कानून लागू किये जाने से पहले, 8 दिसंबर एक नियमित कार्य दिवस होने पर भी कलीसिया ने काथलिक स्कूलों में क्लास को निलंबित कर ख्रीस्तीयों को पवित्र यूखारिस्त में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया करती थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.