2017-12-23 15:27:00

परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के विभिन्न विभागों में नये सदस्यों की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 23 दिसम्बर को परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय में नये सदस्यों की नियुक्ति की।

उन्होंने सीरिया के प्रेरितिक राजदूत इताली कार्डिनल मारियो ज़ेनारी को पूर्वी रीति की कलीसिया के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ का सदस्य नियुक्त किया गया।

 बरसेलोना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉन जोस ओमेल्ला को धर्माध्यक्षों के लिए परमधर्मपीठीय धर्मसंघ में।

मड्रीड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कार्लोस, ओसोरो सियेरा तथा शिकागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ब्लेज जोसेफ कुपिक को काथलिक शिक्षा के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ में।

मेरिदा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बलताजार एनरिक पोरास कारदोजो, ब्रसेल के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ दी केसेल तथा बामाको के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जीन जेरबो को, लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया।

ढाका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पैट्रिक डी रोजारियो, पोर्ट लुइस के धर्माध्यक्ष कार्डिनल मौरिचे पीयत, पापुवा न्यू गायेना के महाधर्माध्यक्ष जोन रिबात, पाकसे के अपोस्तोलिक विकर लुइस मरी लिंग, सन सलवाडोर के सहायक धर्माध्यक्ष ग्रेगोरियो रोसा कावेज को समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद में नियुक्त किया गया।
बरसेलोना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोन जोस ओमेल्ला को परमधर्मपीठीय प्रेरितिक अदालत के उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया है।

स्टॉकहम के धर्माध्यक्ष कार्डिनल अंद्रेयस अरबोरिलियुस को ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति में शामिल किया गया।
लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन जोसेफ फर्रेल्ल को वाटिकन राज्य के लिए परमधर्मपीठीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया।
 








All the contents on this site are copyrighted ©.