2017-12-22 11:00:00

मोदी सरकार में ख्रीस्तीयों का विश्वास हो रहा है मन्द, कार्डिनल


नई दिल्ली, शुक्रवार, 22 दिसम्बर 2017 (ऊका समाचार): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बासेलियुस क्लेमिस ने कहा कि ख्रीस्तीयों एवं उनके पुरोहितों पर हमलों के कारण भारत के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी नरेन्द्र मोदी की सरकार में अपना विश्वास खो रहे हैं।

हिन्दू चरमपंथियों के हमलों का शिकार बने मध्यप्रदेश के सतना शहर का दौरा करने के उपरान्त नई दिल्ली में 20 दिसम्बर को पत्रकारों से बातचीत में कार्डिनल क्लेमिस ने यह बात कही। कुछ दिनों पूर्व ही हिन्दू चरमपंथियों ने सतना में दो काथलिक पुरोहितों एवं लगभग 30 गुरुकुल छात्रों पर धर्मान्तरण का झूठा आरोप लगाकर उनपर हमला किया था।  

सतना ज़िले के एक गाँव में क्रिसमस के भजन गानेवाले ख्रीस्तीयों पर बेवजह आक्रमण किया गया तथा पुलिस स्टेशन के बाहर पुरोहितों के वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने एक रात तक पुरोहितों एवं गुरुकुल छात्रों को हिरासत में भी रखा। कार्डिनल क्लेमिस ने दावा किया है कि हिन्दू दलों के दबाव में पुलिस यह कदम उठाया था।

ग़ौरतलब है कि मोदी सरकार समर्थित भारतीय जनता पार्टी भारत के 29 राज्यों में से मध्यप्रदेश सहित 18 राज्यों में सत्ता सम्भाल रही है। ख्रीस्तीय नेताओं का आरोप है कि प्रशासन हिन्दू चरमपंथियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से पीछे हटता रहा है। 

कार्डिनल क्लेमिस ने पत्रकारों से कहा, "धार्मिक अल्पसंख्यकों की चिंता प्रशासन में आत्मविश्वास की कमी के कारण बढ़ रही है। अस्तु, सरकार पर ज़िम्मेदारी है कि वह धार्मिक अल्पसंख्यकों के आत्मविश्वास को वापस लाने का उपाय करे।"

ख्रीस्तीय समुदाय की पीड़ा एवं चिन्ता से अवगत कराने के लिये कार्डिनल क्लेमिस ने 19 दिसम्बर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.