2017-12-22 10:50:00

पाकिस्तान में एक और गिरजाघर पर सशस्त्र भीड़ का हमला


लाहौर, शुक्रवार, 22 दिसम्बर 2017 (ऊका समाचार): पाकिस्तान में, क्रिसमस से पूर्व बढ़ते तनावों के बीच, एक हिंसक भीड़ द्वारा एक और गिरजाघर पर हमला किया गया। 

पंजाब प्रांत के सियालकोट जिले के सांब्रियाल टाउन में 19 दिसम्बर की रात को 50 से अधिक हथियारबंद उग्रवादियों ने सेंट पॉल्स काथलिक गिरजाघर पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने हवा में गोलियाँ चलाई और गिरजाघर के परिसर में प्रवेश कर चर्च की पट्टिका को खींच डाला तथा खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया।

पल्ली पुरोहित फादर विक्टर सावेरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है।

फादर सावेरा के अनुसार हिंसक भीड़ का नेतृत्व मुस्लिम क्रिकेटर इमरान खान की राजनैतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ इस्लामिक कट्टरपंथी राजनीतिक दल के अशदल्लाह रंधवा ने किया था।   

फादर सावेरी ने बताया कि कुछेक प्रॉटेस्टेण्ट पादरी लघु धार्मिक सम्मेलनों के लिये काथलिक संस्थाओं की जगह के लिये राजनैतिक दबाव का इस्तेमाल कर रहे थे। तथापि, प्रॉटेस्टेण्ट पादरियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे फादर सावेरा ने कहा, "यह हमारा आन्तरिक मामला है जिसमें मुसलमानों को बीच में नहीं आना चाहिये। 

17 दिसम्बर को क्वेटा में बेथेल मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च पर हुए आत्मघाती आक्रमण की पृष्ठभूमि में फादर सावेरा ने कहा कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर चिन्तित हैं। इस हमले में तीन महिलाओं सहित नौ श्रद्धालुओं की हत्या हो गई थी तथा 57 लोग घायल हो गये थे।

फादर सावेरा ने कहा कि वे स्थानीय लोगों के बीच किसी प्रकार का झगड़ा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा अपनी आपसी समस्याओं को वे शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पंजाब प्रान्त में 1997 से लेकर अब तक आतंकवादियों एवं हमलावर उग्रवादियों द्वारा 16 गिरजाघरों पर आक्रमण हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.