2017-12-19 15:54:00

मिल्लास दुर्घटना के शिकार लोगों को संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 दिसम्बर 17 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँस के मिल्लास में एक ट्रेन एवं एक स्कूल बस के बीच हुई चक्कर के कारण, दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।

14 दिसम्बर को दक्षिणी फ्राँस में, यह दुर्घटना उस समय घटी जब एक ट्रेन ने चौराहे पर एक स्कूल बस को मार दिया। दुर्घटना में कम से कम चार बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा करीब 20 लोग घायल हो गये हैं। उनमें से 9 बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना के शिकार बच्चों की उम्र 13 से 17 के बीच थी। अधिकारियों ने इसे गंभीर रेल दुर्घटना कहा है। घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

संत पापा ने 15 दिसम्बर को पेर्पिग्नान एलन (फ्राँस) के धर्माध्यक्ष को एक तार संदेश प्रेषित कर इस दुखद घटना के शिकार लोगों एवं उनके प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिलन पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से प्रेषित तार संदेश में कहा, "मिल्लास गाँव के निकट एक ट्रेन एवं एक स्कूल बस के बीच दुखद दुर्घटना की खबर सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं, जिसने कई स्कूल बच्चों की जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया है। संत पापा फ्राँसिस पीड़ितों के परिवारवालों के साथ प्रार्थना में सहभागी होते हैं।"

उन्होंने लिखा कि संत पापा दयालु पिता ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है वे उन्हें अनन्त शांति में प्रवेश पाने दें तथा सभी घायलों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना और आशा प्रदान करें। संत पापा सभी प्रभावित लोगों एवं राहत कार्यों में जुटे सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें अपना आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.