2017-12-19 16:02:00

बच्चों को वक्त दिये जाने की आवश्यकता


पटना, मंगलवार, 19 दिसम्बर 17 (मैट्रस इंडिया): पटना के जेस्विट कॉलेज द्वारा आयोजित एक सद्‍भावना मिलन समारोह में, समाज के स्वस्थ भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण समय प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। 

संत जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलोजी द्वारा 17 दिसम्बर को आयोजित "सद्भावना समागम" को सम्बोधित करते हुए जेस्विट फा. जोसेफ पुल्लीकल ने कहा कि सभी समस्याओं की जड़ है एक-दूसरे को समय नहीं देना। धैर्यपूर्वक सुनना, सहानुभूतिपूर्ण समझदारी और समय-समय पर प्रोत्साहन एक बच्चे के सही विकास के लिए आवश्यक है।

क्रिसमस काल में कॉलेज के वार्षिक मिलन का समारोह की शुरूआत तीन वर्षों पूर्व हुई है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी निमंत्रण दिया जाता है। इस वर्ष के मिलन समारोह को उत्सव के गीतों एवं क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए मनाया गया।  

इस वर्ष मिलन समारोह की विषयवस्तु थी "अभिभावक-शिक्षक भागीदारी।"

"आशादीप" व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक फादर पुल्लिकल ने अभिभावकों को युवाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करने पर विचार-विमर्श किया। मुख्य प्रवक्ता के विचारों को सुनने के पश्चात् अभिभावकों को छोटे दलों में विभक्त कर दिया गया जहाँ उन्होंने अपने विचारों एवं अनुभवों को एक-दूसरे को बांटा।

कॉलेज प्राचार्य फादर टी. निशांत ने कहा कि उनकी संस्था अपने छात्रों के समग्र विकास को लाने का प्रयास करती है। मिलन समारोह में जेवियर थियेटर दल ने विषयवस्तु के आधार पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.