2017-12-16 15:09:00

संत पापा ने काथलिक अक्शन दल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 16 दिसम्बर को वाटिकन के सामान्य लोकसभा परिषद भवन में इटली के "काथलिक अक्शन" दल के उन 80 युवा प्रतिनिधियों से मुलाकात की जो उन्हें ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ देने आये थे। 

संत पापा ने उन्हें सम्बोधित कर कहा, "इस साल फिर एक बार समस्त इटली से काथलिक अक्शन दल के प्रतिनिधि, आप, संत पापा को ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ देने आयें हैं। मेरे लिए खासकर, वे शुभकामनाएँ आनन्द प्रदान करते हैं जिनको आप ग़रीबों एवं सबसे वंचित लोगों के हित में एकात्मता के प्रयास द्वारा पूरा करते हैं।" संत पापा ने उनके सभी उदार कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

संत पापा ने काथलिक अक्शन की स्थापना के 150वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दादा-दादी के लिए लिए गये पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह अति सुन्दर एवं महत्वपूर्ण है क्योंकि वयोवृद्ध प्रत्येक समुदाय के ऐतिहासिक स्मारक होते हैं। वे प्रज्ञा के धरोहर और विश्वास को सुनाने, उसकी रक्षा करने एवं उसको महत्व देने वाले होते हैं।"   

काथलिक अक्शन के आदर्शवाक्य "फोटोग्राफी के लिए तैयार" पर प्रकाश डालते हुए संत पापा ने उन्हें प्रशिक्षण की इस अवस्था में येसु पर ध्यान केंद्रित रखने का प्रोत्साहन दिया तथा कहा, "फोटोग्राफी के इस प्रतीक द्वारा आप अपने ध्यान को येसु के जीवन के निर्णयात्मक क्षण पर केंद्रित करना चाहते हैं ताकि आप उन्हें अपने सबसे घनिष्ठ एवं विश्वासी मित्र की तरह देख सकें।"

संत पापा ने कहा, "येसु के जीवन एवं मिशन पर गौर करते हुए आप ईश्वर के प्रेम को समझ सकते हैं। अतः आप अपनी चौकस और सतर्क आँखों से येसु के कार्यों और दैनिक जीवन की वास्तविकताओं, दोनों के एक उत्तम फोटोग्राफर बनें।

कई बार अनेक लोग भूला दिये जाते हैं, कोई उन पर ध्यान नहीं देता, कोई उन्हें देखना नहीं चाहता। वे अत्यन्त गरीब, कमजोर और समाज से बहिष्कृत हैं क्योंकि उन्हें समस्या समझा जाता जाता है जबकि वे बालक येसु के प्रतीक हैं जो उपेक्षित हुए थे और जिन्हें बेतलेहेम शहर में स्वीकार नहीं किया गया था। वे क्रूसित एवं पीड़ित येसु के जीवित शरीर हैं। इस तरह यह आपकी प्रतिबद्धता है कि आप सबसे पहले अपने आप से पूछें, "वह कौन है जिसपर मैं अधिक ध्यान देता हूँ? क्या मैं उन लोगों पर अधिक ध्यान देता हूँ जो मजबूत हैं, स्कूलों और खेल-कूद में अधिक सफल हैं? वे कौन से लोग हैं जिनकी परवाह मैंने नहीं की है और जिसको मैं न देखने का बहाना करता हूँ?  

संत पापा ने काथलिक अक्शन के सदस्यों को सलाह दी कि वे उन साथियों पर ध्यान केंद्रित करें जिन्हें कोई नहीं देखता तथा उनके साथ मुलाकात करने हेतु अपनी ओर से पहल करें, उन्हें अपना समय दें, कोमलता के भाव स्वरूप उनके साथ मुस्कुरायें।

अंततः संत पापा ने सभी बच्चों को बेतलेहेम में हमारे बीच आये येसु का साक्ष्य देने और उनका मित्र बनने का परामर्श दिया तथा उनके बारे अपने शहरों, पल्लियों एवं परिवारों में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देने हेतु प्रेरित किया। अंत में उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हुए  ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ अर्पित की।  








All the contents on this site are copyrighted ©.