2017-12-15 11:01:00

एवेन्जेलिकल नेताओं के साथ सन्त पापा ने किया धार्मिक स्वतंत्रता पर विचार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने वर्ल्ड एवेन्जेलिकल अलायन्स के नेताओं से मुलाकात कर काथलिक कलीसिया साथ सम्बन्धों और, विशेष रूप से, धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर विचार विमर्श किया।

वर्ल्ड एवेन्जेलिकल अलायन्स 129 राष्ट्रों के 60 करोड़ से अधिक प्रॉटेस्टेणट ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों का प्रतिनिधित्व करता है। गुरुवार को इस अलायन्स के महासचिव धर्माध्यक्ष एफ्रेम तेन्देरो ने अपने शिष्ठ मण्डल के साथ सन्त पापा का साक्षात्कार कर उनके साथ विचार विमर्श किया। इस समारोह का आयोजन ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद  द्वारा किया गया था।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में धर्माध्यक्ष तेन्देरो ने बताया कि उन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस से ख्रीस्तीयों के मध्य निकट सहयोग के साथ साथ बाईबिल प्रतियों के वितरण तथा सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन देने आदि मुद्दों पर सहायता का निवेदन किया है।

उन्होंने कहा, "हम इस विश्व को एक ऐसे स्थल के रूप में देखना चाहते हैं जहाँ शांति, न्याय एवं धर्मपरायणता का साम्राज्य छाया हो। ऐसा स्थल जहाँ प्रत्येक को मानव प्रतिष्ठा के अनुकूल जीवन यापन की सुविधाएँ प्राप्त मिले।"    

इस बात की ओर उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया कि वर्ल्ड एवेन्जेलिकल अलायन्स तथा ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहन देने के लिये गठित परमधर्मपीठीय परिषद  ने सात वर्षों पूर्व इस दिशा में वार्ताएँ आरम्भ की थीं जो फलप्रद सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीयों एवं काथलिकों के बीच ईशशास्त्रीय स्तर पर मतभेद बने हुए हैं तथापि "मानव कल्याण हेतु यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि हम उन बातों पर अपना ध्यान केन्द्रित करें जो हमें एकता के सूत्र में बाँधती हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.