2017-12-14 15:53:00

आगमन काल ग़रीबों के प्रति उदार कार्यों का अवसर


साईगोन, बृहस्पतिवार, 14 दिसम्बर 2017 (एशियान्यूज): वियतनाम के काथलिकों के लिए आगमन काल एवं ख्रीस्त जयन्ती पर्व, ग़रीबों एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए, उनके सामाजिक एवं उदार कार्यों को नवीकृत करने का एक सुन्दर अवसर है। 

वहाँ के काथलिक समुदायों के सदस्य हर दिन इन कार्यों में लगे हैं और उनका प्रयास न केवल खाद्य पदार्थों अथवा मौलिक आवश्यकताओं को प्रदान करना है बल्कि वे दो बड़े प्रेरितिक कार्यों को भी पूरा कर रहे हैं, वे प्रेरिताई कार्य हैं, युवाओं को शिक्षा देना एवं गरीब लोगों की मदद करना, चाहे वे काथलिक हों अथवा नहीं। 

क्वांग त्रे प्रांत के त्रिएयू फोंग पल्ली के फादर पीटर त्रान वान हाई ने कहा कि क्रिसमस एक ऐसा अवसर है जब एक-दूसरे को उपहार भेंट किये जाते हैं। ईश्वर का उपहार है प्रेम और दया। ईश्वर ने मानव का रूप धारण किया जो प्रेम एवं सेवा का चिन्ह है।

उन्होंने कहा, "उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए वे अपने सभी लोगों को निमंत्रण देते हैं कि क्रिसमस के अवसर पर वियतनाम के काथलिक चाहे वे अपने घर में हों अथवा परदेश में वे गरीबों के लिए कुछ त्याग करें। जिससे कि कई तरह के उदार कार्य सम्पन्न किये जा सकें।" 

संत पापा फ्राँसिस के आह्वान को सहर्ष स्वीकार करते हुए करीतास साईगोन ने कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ काम किया है ताकि ख्रीस्त जयन्ती की तैयारी की जा सके।

अगले रविवार को 48 सामाजिक संगठनों के कुल 3,361 कर्मचारियों का स्वागत स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा, उनके साथ 242 दृष्टिहीन बच्चे, 523 बहरे, 33 गंभीर रूप से विकलांग, 333 विकलांग तथा 361 काथलिक एवं गैरकाथलिक समाजसेवी भी शामिल होंगे।  

21 दिसम्बर को क्वा बक गिरजाघर में अनुदान जमा किया जाएगा। यह अनुदान गरीबों की मदद हेतु प्रदान की जाएगी।

श्रम मंत्रालय के 2016 के आंकड़े अनुसार वियतनाम के लगभग 9.79 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। सरकारी आँकड़े अनुसार 1.5 मिनियन बच्चे अत्यधिक कठिन परिस्थिति में जी रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.