2017-12-13 16:12:00

लाहौर जेल में एक अन्य ख्रीस्तीय कैदी की मौत


लाहौर, बुधवार 13 दिसम्बर 2017 (उकान) : एक दूसरा पाकिस्तानी ख्रीस्तीय लाहौर जेल में मृत पाया गया, जिसे दो मुस्लिमों की हत्या के बाद ही आतंकवादी हमलावरों से जुड़े रहने का संदेह में दो साल से कैद में रखा गया था। शौकत 9 दिसम्बर को जेल में निधन हो गया और हत्या का मुकदमा चलने वाले 42 ख्रीस्तीयों में से एक था।

29 वर्षीय उस्मान सौकत के अंतिम संस्कार सोमवार 11 दिसम्बर को लाहौर के संत जोसेफ कोलोनी में हुआ। भारी वर्षा के बावजूद करीब 300 लोगों ने उससे अंतिम बिदाई दी। 15मार्च 2015 को लाहौर में दो आतंकवादी हमले हुए थे एक संत जोन काथलिक गिरजाघर में और दूसरा मसीह गिरजाघर में। इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी।

ख्रीस्तीयों के समूह ने दो मुसलमानों की हत्या कर दी थी।

पर मुसलमानों का दावा था कि दो मुस्लिम पुरुषों को इस्लामी आतंकवादियों के साथ शामिल नहीं किया जा सकता था, जिन्होंने गिरजाघरों पर बमबारी की थी। वे दो पुरुष राहगीर थे जो उस रास्ते से पार हो रहे थे।

कलीसिया के अधिकारियों के अनुसार हत्या के इल्जाम में  अधिकांश लोगों को मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया गया था, हत्या के एक वीडियो रिकॉर्डिंग में पहचान नहीं की गई।

अगस्त में, लाहौर के मुख्य जेल में अधिकारियों ने दावा किया कि हत्या का मुकदमा चलने वालों में से एक इंदिरायस मसीह की क्षय रोग से मृत्यु हो गई थी।

उस्मान सौकत के भाई कमरान सौकत ने बताया कि सोमवार 4 दिसम्बर को उसने भाई से मुलाकात की और उस दिन उस्मान एकदम स्वस्थ था। कमरान ने कहा, "हम अभी भी सदमे में हैं, लेकिन हम किसी को दोष नहीं देते।

"इस मामले को हम ईश्वर के हाथों सौंप देते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.