2017-12-07 16:47:00

संत पापा ने चरनी एवं क्रिसमस ट्री अनुदान करने वालों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस ट्री एवं चरनी भेंट करने वालों से वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में मुलाकात की।

उपस्थित 4,000 सदस्यों को धन्यवाद देते हुए संत पापा ने कहा, "यह मेरे लिए हर्ष की बात है कि मैं इस माहौल में आपका स्वागत कर रहा हूँ तथा चरनी एवं क्रिसमस ट्री जो संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित है आपके द्वारा दान किये जाने के लिए, आप सभी को धन्यवाद दे रहा हूँ।" संत पापा ने उन सभी अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जिन्होंने इस प्रयास को प्रोत्साहन दिया।

संत पापा ने कहा, "हर साल ख्रीस्त जयन्ती का दृश्य तथा क्रिसमस ट्री हमें प्रतीकात्मक भाषा में बोलते हैं। वे ईश पुत्र के जन्म के अनुभव को अधिक स्पष्ट रूप से प्रकट करते हैं जो पिता ईश्वर की करूणा का चिन्ह है। मानव जाति के साथ उनकी सहभागिता एवं सामीप्य का प्रतीक है। उन अनुभवों को समय के साथ नहीं त्यागा जाना चाहिए बल्कि उन्हें पुनः याद किया जाना और अपनी कठिनाईयों में भी उनके साथ चलना चाहिए। क्रिसमस ट्री ऊपर सबसे महान वरदान की ओर पहुँचने का प्रयास करता है। (1 कोरि. 12:31) वह बादलों से ऊपर उठने का प्रयास करता है ताकि यह अनुभव कर सके कि ख्रीस्त का प्रकाश कितना आकर्षक एवं आनन्दमय है। चरनी की सादगी में हम ईश्वर की कोमलता से भेंट करते एवं उनपर चिंतन करते हैं जो बालक येसु में प्रकट हुए। 

संत पापा ने इस वर्ष की चरनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नियपोलिटन कला में निर्मित किया गया है जो दया के कार्यों से प्रेरित है। यह येसु की उन बातों का स्मरण दिलाता है, "दूसरों से अपने प्रति जैसा व्यवहार चाहते हो तुम भी उनके प्रति वैसा ही किया करो। (मती. 7:12)

उन्होंने कहा कि चरनी एक चिंतनीय स्थल है जहाँ हम येसु पर चिंतन करते हैं जिन्होंने मनुष्यों के रहस्य को अपने ऊपर लिया, वे हमें भी दया के कार्यों को करने के द्वारा वैसा ही करने का निमंत्रण देते हैं। 

इस वर्ष पोलैंड से जो क्रिसमस ट्री लाया गया है वह उनके विश्वास का चिन्ह है जिसके द्वारा वे कलीसिया के शीर्ष संत पेत्रुस को अपनी निष्ठा व्यक्त करना चाहते हैं।

संत पापा ने क्रिसमस ट्री एवं चरनी के श्रृंगार में योगदान देने वाले बच्चों से कहा, "प्यारे बच्चो मैं आप लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ। अपने कार्यों द्वारा आपने स्वर्ग में उठाये जाने एवं येसु का प्रचार करने के स्वप्न एवं अभिलाषा को साकार किया है जो आपके समान एक नन्हे का रूप धारण किया ताकि बतला सके कि वह आपको प्यार करते हैं। आपके साक्ष्य के लिए धन्यवाद जिसके द्वारा आपने ख्रीस्त जयन्ती के इन चिन्हों को आकर्षक बनाया है।

आज संध्या जब ख्रीस्त जयन्ती के दृश्य एवं क्रिसमस ट्री की बत्तियाँ प्रज्वलित की जायेंगी तब आपकी सजावट अधिक चमकदार होंगी जिन्हें सभी देखेंगे। उन्होंने ख्रीस्त जयन्ती को ग़रीबों एवं आवासहीन लोगों की आवश्यकताओं पर अधिक ध्यान देने का अवसर कहा।  

संत पापा ने उपस्थित सभी लोगों को ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ देते हुए प्रार्थना की कि ईश्वर उनकी आशाओं को पूर्ण कर दे। उन्होंने उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए उनसे प्रार्थना का आग्रह किया।

2017 में क्रिसमस के लिए चरनी का निर्माण दक्षिण इटली के कम्पानिया प्रांत स्थित प्राचीन मठ मोंतेवेर्जीने द्वारा किया गया है जबकि 28 मीटर ऊँचा क्रिसमस ट्री एक देवदार का पेड़ है जिसको पोलैंड के एल्क महाधर्मप्रांत ने भेंट किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.