2017-12-07 16:19:00

ग्वादालुपे की धन्य कुँवारी मरियम के सम्मान में 12 दिसम्बर को ख्रीस्तयाग


वाटिकन सिटी, बृस्पतिवार, 7 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस आगामी मंगलवार 12 दिसम्बर को ग्वादालुपे की माता मरियम के पर्व दिवस पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार आगमन के दूसरे सप्ताह में अर्पित किया जाने वाला यह ख्रीस्तयाग रोम समयानुसार संध्या 6.00 बजे आरम्भ होगा।

इस ख्रीस्तयाग समारोह में संत पापा के साथ साथ, कार्डिनल, प्रधिधर्माध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष एवं धर्माध्यक्ष भाग लेंगे।         

धर्मविधि संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के निदेशक मोनसिन्योर ग्वीदो मरीनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस समारोह में भाग लेने हेतु पुरोहितों के लिए खास टिकट की व्यवस्था की गयी है जिसको वे लातिनी अमरीका के लिए परमधर्मपीठीय समिति से प्राप्त कर सकते हैं।  

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने पहली बार 12 दिसम्बर 2011 को संत पेत्रुस महागिरजाघर में इस त्यौहार के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग अर्पित की थी। तीन साल बाद 2014 को संत पापा फ्राँसिस ने ग्वादालुपे की माता मरियम के सम्मान में इसे पुनः दुहराने की इच्छा जाहिर की।

संत पापा फ्राँसिस जो ग्वादालुपे की माता मरियम के प्रति विशेष भक्ति रखते हैं 2015 में यह घोषित किया कि वे इस समारोह का अनुष्ठान पुनः करेंगे तथा लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग से, संत पापा के साथ समारोह के अनुष्ठान के आयोजन हेतु आग्रह किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.