2017-12-04 16:09:00

बुजुर्गों के लिए प्रार्थना हेतु संत पापा फ्राँसिस का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार,4 दिसम्बर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 4 दिसम्बर को इस महीने की प्रेरितिक प्रार्थना को तहत बुजुर्गों को लिए प्रार्थना करने हेतु वीडियो संदेश दिया। संत पापा ने कहा,″ ऐसे लोग जो दादा-दादी की देखभाल नहीं करते हैं, जो उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, उनका भविष्य नहीं है! बुजुर्गों के पास ज्ञान है।उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अपने जीवन का अनुभव, अपने पारिवारिक इतिहास और अपने समुदाय के इतिहास को अपने लोगों को, अगली पीढ़ी को अवगत कराना है।"

संत पापा ने बार-बार इस बात पर लोगों का विशेष कर युवाओं का ध्यान आकर्षित कराया है। अपनी 21वीं प्रेरितिक यात्रा के दौरान बांग्लादेश में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ″आपकी संस्कृति आपको अपने बुजुर्गों का आदर करना सिखाती है।  बुजुर्ग हमें पीढ़ियों की निरंतरता की सराहना करने में मदद करते हैं। वे उनके साथ स्मृति और अनुभव के ज्ञान ले आते हैं, जो हमें पिछली गलतियों की पुनरावृत्ति से बचने में मदद करता है। बुजुर्गों के पास अंतराल को पाटने का करिस्मा है इसतरह वे महत्वपूर्ण मूल्यों को अपने बच्चों और नाती-पोतियों तक पहुंचाते हैं। उनकी बातें, प्रेम, स्नेह और उपस्थिति से हम महसूस करते हैं कि इतिहास हमारे साथ शुरू नहीं हुई, लेकिन हम एक पुरानी "यात्रा" के हिस्से हैं और यह वास्तविकता हमसे बहुत ही बड़ी है। इसलिए आप अपने माता-पिता और दादा-दादियों से बात करें।

विश्वास से उत्पन्न ज्ञान हमें सही मार्ग में आगे बढ़ने के लिए दिशा निर्देश देगा। इस ज्ञान को हम अपने माता-पिता और दादा-दादियों में देख सकते हैं जो अपना विश्वास ईश्वर में रखते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.