2017-11-29 11:31:00

म्यानमार के राष्ट्पति को सन्त पापा ने दिया हस्तलिखित ग्रन्थ


याँगून, बुधवार, 29 नवम्बर 2017(रेई, वाटिकन रेडियो): म्यानमार के राष्ट्रपति हितिन कियाओ से मंगलवार को मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने एक हस्तलिखित ग्रन्थ अर्पित किया। औपचारिक मुलाकात के बाद उपहारों के आदान-प्रदान के अवसर पर सन्त पापा ने राष्ट्रपति को बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जीवनी पर एक हस्तलिखित ग्रन्थ अर्पित किया।

इस हस्तलिखित ग्रन्थ में भगवान बुद्ध के जीवन के छः दृश्य निहित हैं। इनमें राजा भीमीसारा सहित अन्य व्यक्तियों का मनपरिवर्तन, उपदेश देते गौतम बुद्ध, सम्पूर्ण शहरों द्वारा बौद्ध धर्म का आलिंगन तथा राजगाह शहर में गौतम बुद्ध के निवास प्रमुख हैं। सभी दृश्यों का विवरण बर्मीज़ भाषा में लिखा गया है। इस हस्तलिखित ग्रन्थ का निर्माण वाटिकन संग्रहालय द्वारा किया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.