2017-11-29 11:46:00

म्यानमार के धर्माध्यक्षों ने किया सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार


याँगून, बुधवार, 29 नवम्बर 2017(रेई, वाटिकन रेडियो): म्यानमार के काथलिक धर्माध्यक्षों ने याँगून के मरियम महागिरजाघर के परिसर में बुधवार को सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना। म्यानमार में तीन महाधर्मप्रान्त एवं 13 धर्मप्रान्त हैं। याँगून के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स बो की अध्यक्षता में 22 काथलिक धर्माध्यक्ष धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सदस्य हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस की म्यानमार यात्रा से पूर्व वाटिकन रेडियो के साथ बातचीत में कार्डिनल चार्ल्स बो ने कहा कि हालांकि म्यानमार में अब पहले से कहीं अधिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है तथापि म्यानमार की सेना बहुत अधिक शक्तिशाली है तथा प्रजातंत्रवाद अभी अत्यधिक कमज़ोर है।

म्यानमार की विभिन्न जातियों एवं धर्मों के लोगों के बीच तनावों पर उन्होंने कहा कि देश में बौद्ध धर्मानुयायियों का वर्चस्व है जो खुले आम ग़ैर बौद्ध धर्मानुयायियों के विरुद्ध घृणा का विस्तार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया बिना भेदभाव के सभी धर्मों एवं जातियों के लोगों की सेवा में संलग्न है किन्तु सबके साथ मिलकर काम करना सरल नहीं है। इसके लिये उन्होंने कहा कि कलीसिया शिक्षा, चिकित्सा और साथ ही अन्तरधार्मिक वार्ताओं एवं परस्पर सहयोग पर बल दे रही है।

म्यानमार की पाँच करोड़ तीस लाख की कुल आबादी में सात प्रतिशत ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं। काथलिकों की संख्या 6 लाख साठ हज़ार है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.