2017-11-28 14:06:00

मुझे भारत से प्रेम है, संत पापा फ्राँसिस


नई दिल्ली, मंगलवार 28 नवम्बर 2017 (मैटर्स इंडिया) : काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस ने अपनी म्यांमार की प्रेरितिक यात्रा के दौरान 27 नवम्बर को भारत के लिए अपने प्रेम को प्रकट किया।

दीपिका अखबार के नई दिल्ली निवासी संपादक जोर्ज काल्लीवायालिल ने कहा, ″संत पापा फ्राँसिस ने विमान में मुझे विशेष प्यार दिया जब उन्हें बताया गया कि मैं एक भारतीय समाचारपत्र ‘दीपिका’ से हूँ तब  संत पापा मेरे करीब आये मुझसे हाथ मिलाया और मेरा आलिंगन करते हुए कहा,″मुझे भारत से प्रेम है।″ 

संत पापा के साथ जाने वाले 75 मीडिया संचार लोगों में जोर्ज काल्लीवायालिल अकेले भारतीय थे जो नई दिल्ली से रोम की हवाई यात्रा कर संत पापा के साथ म्यांमार की यात्रा की।

संत पापा का विशेष विमान भारत की नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और कोलकाता के ऊपर से  उड़कर बौद्ध बहुमत वाले देश म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून पहुँचा।

संत पापा ने पिछले साल भारत की यात्रा की इच्छा व्यक्त की थी, परंतु मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुख्य रूप से संत पापा और भारतीय नेताओं के बीच तारीखों को समायोजित करने में कठिनाइयों की वजह से यात्रा तय नहीं हो पाई है।

एशिया की काथालिक कलीसिया के दो सदियों के इतिहास में भारत पहला देश है जब संत पापा पॉल छठे ने 1964 में मुंबई का दौरा किया था। उसके बाद संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 1986 और 1999 में भारत का दौरा किया था। भारत में 19 करोड़ से ज्यादा काथलिक हैं जो 174 धर्मप्रांतों में रहते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.