2017-11-24 11:41:00

वाटिकन ने सुधारवाद पर जारी किया डाक टिकट जारी किया


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 नवम्बर सन् 2017 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने गुरुवार, 23 नवम्बर को प्रॉटेस्टेण्ट सुधारवाद की पाँचवी शताब्दी के स्मरणार्थ तथा सन्त फ्राँसिस दे सेल्स के जन्म की 450 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दो डाक टिकट जारी किये।  

वाटिकन फिलैटेलिक कार्यालय ने डाक टिकट जारी कर बताया कि 31 अक्टूबर, 2017 को प्रॉटेस्टेण्ट सुधारवाद की पाँचवी शताब्दी के स्मरणार्थ एक यूरो का डाक टिकट जारी किया गया है जिसकी पृष्ठभूमि में सुनहरे रंग से विटनबर्ग शहर का चित्र है तथा अग्रभाग में क्रूसित येसु को दर्शाया गया है। विटनबर्ग शहर के गिरजाघर के दरवाज़े पर ही 31 अक्टूबर, 1517 ई. को मार्टिन लूथर ने अपने 95 शोध प्रबन्ध प्रस्तुत किये थे, यहीं से सुधारवाद आन्दोलन की शुरुआत हुई थी। डाक टिकट में क्रूस के बायीं ओर मार्टिन लूथर को घुटनों के बल दर्शाया गया है।

सन् 1054 ई. में ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय, काथलिक कलीसिया से, अलग हो गये थे तथा प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय 16 वीं शताब्दी के सुधारवाद आन्दोलन के बाद काथलिक कलीसिया से अलग हुए थे किन्तु द्वितीय वाटिकन महासभा के बाद से शुरु हुए ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक आन्दोलन के बाद से ख्रीस्तीयों के बीच पूर्ण एकता की दिशा में सन्तोषजनक सफलता मिली है।

इसी बीच, वाटिकन फिलैटेलिक कार्यालय ने यह भी बताया कि गुरुवार को दो यूरो पच्चपन सेन्ट्स का दूसरा डाक टिकट सन्त फ्राँसिस द सेल्स की 450 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में जारी किया गया है। सन्त फ्राँसिस द सेल्स का जन्म 21 अगस्त, 1567 ई. को हुआ था। डाक टिकट में सन्त फ्राँसिस द सेल्स को हाथ में एक कलम लिये दर्शाया गया है जो लेखकों एवं पत्रकारों के संरक्षक सन्त माने जाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.