2017-11-23 16:30:00

संत पापा ने सऊदी अरब के प्रतिनिधि से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 नवम्बर 17 (मैटर्स इंडिया): संत पापा फ्राँसिस ने 22 नवम्बर को सऊदी अरब में इस्लामी मामलों के मंत्री के सलाहकार अब्दुल्लाह बिन फाहाद अल्लाईदन से वाटिकन में मुलाकात की।

संत पापा ने उनका सहर्ष स्वागत किया तथा मुलाकात के इस अवसर के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सऊदी अरब के प्रतिनिधि ने सऊदी अरब साम्राज्य में संत पापा के लिए प्रशंसा और सम्मान व्यक्त किया।

वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में संत पापा ने अनुवादक के सहारे बातें कीं। उन्होंने कहा, ″मैं अरबी भाषा भूल चुका हूँ इसलिए मुझे एक अनुवादक की जरूरत है।"

इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के अंत में सऊदी अरब के सलाहकार ने उपहार के रूप में संत पापा को मक्का की एक छोटी प्रतिकृति भेंट की जो सऊदी अरब में स्थित है तथा मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है।

उन्होंने संत पापा को अपने देश के इत्र, मिस्बाह और मुसलमानों की रोजरी भेंट की जिसमें वे अल्लाह के 99 नामों को जपते हैं।

संत पापा ने अपनी ओर से उन्हें अपने परमधर्माध्यक्ष काल के तीन पदक अर्पित किये जो कांसा, चाँदी और सोना के थे। 

मुलाकात का समापन एक सामूहिक फोटो से साथ किया गया। यह एक अर्थपूर्ण मुलाकात थी क्योंकि सऊदी अरब साम्राज्य का वाटिकन के साथ राजनयिक संबंध अभी भी नहीं है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.