2017-11-21 15:35:00

कार्डिनल अंद्रेया कोरदेरो के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 नवम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): इटली के "उत्साही चरवाहे" मोनतेजेमोलो के कार्डिनल अंद्रेया कोरदेरो लानत्सा के निधन पर संत पापा फ्राँसिस ने गहन शोक व्यक्त करते हुए उनकी बहन मारक्विसे अंद्रेया कोरदेरो लानत्सा को एक संदेश प्रेषित किया।

कार्डिनल अंद्रेया का निधन रविवार को हुआ, वे 92 वर्ष के थे।

संत पापा ने अपने संदेश में कार्डिनल के कार्यों की सराहना की, खासकर, प्रेरितिक राजदूत के रूप में कई देशों में की गयी उनकी सेवा तथा आध्यात्मिक जीवन में प्राण डालने के प्रयास और संत पौल महागिरजाघर जहाँ वे 2005 से 2009 तक महापुरोहित रहे, वहाँ एक नया जोश भरने के कार्यों की याद की।  

संत पापा ने कहा कि कार्डिनल अंद्रेया कलीसिया के एक सम्मानित व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी पुरोहितीय बुलाहट को निष्ठा पूर्वक जीया एवं धर्माध्यक्ष के रूप में सुसमाचार और परमधर्मपीठ की उदार सेवा की। 

उन्होंने परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि के रूप में पापुआ न्यू गिनी, निकारागुआ, होंडुरास, उरुग्वे, इजरायल और इटली में अपनी सेवाएँ प्रदान की जहाँ उन्होंने अपनी प्रज्ञा द्वारा वहाँ के लोगों की भलाई हेतु अपने को समर्पित किया।

संत पापा ने कहा कि संत पौल महागिरजाघर में कार्डिनल का कार्य तीव्र और सक्षम प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, विशेषकर, मेषपालीय, संगठनात्मक एवं कला-संस्कृति के क्षेत्रों में।

मारक्विसे अंद्रेया को प्रेषित संदेश में संत पापा ने उनके भाई की आत्मा की अनन्त शांति हेतु प्रार्थना का आश्वासन दिया तथा उन सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया जो कार्डिनल के निधन पर शोकित हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.