2017-11-20 15:59:00

विश्व बाल दिवस’ पर संत पापा का ट्वीट संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 नवम्बर 2017 (रेई) : विश्व बाल दिवस के अवसर पर संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर विश्व के बच्चों की सही परवरिश करने की प्रेरणा दी।

संदेश में उन्होंने  लिखा, ″आइए हम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें कि बच्चे मुस्कुराते रहें, उनके चेहरे शांत, खुशी और आशा से परिपूर्ण हों।″

20 नवंबर को पूरे विश्व में बाल दिवस (अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस) के रुप में भी मनाया जाता है। बाल अधिकारों के पुनर्मूल्यांकन के लिये विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के द्वारा इस दिन को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य मनाते है। बाल अधिकारों के अनुसार बचपन अर्थात् उनके शारीरिक और मानसिक अपरिपक्वता के दौरान बच्चों की कानूनी सुरक्षा, देख-भाल और संरक्षण करना बहुत जरुरी है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1959 में बाल अधिकारों की घोषणा को 20 नवंबर 2007 को स्वीकार किया गया। बाल अधिकार के तहत जीवन का अधिकार, पहचान, भोजन, पोषण और स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा और मनोरंजन, नाम और राष्ट्रीयता, परिवार और पारिवारिक पर्यावरण, उपेक्षा से सुरक्षा, बदसलूकी, दुर्व्यवहार, बच्चों का गैर-कानूनी व्यापार आदि शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.