2017-11-17 11:34:00

सूडान एवं डीआरसी में शांति हेतु सन्त पापा करेंगे प्रार्थना सभा की अध्यक्षता


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 नवम्बर 2017 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में 23 नवम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस सूडान एवं कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र में शांति हेतु प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करेंगे।

"दक्षिणी सूडान के प्रति एकात्मता" नामक संगठन तथा "विश्वव्यापी धार्मिक संगठनों के न्याय एवं शांति सम्बन्धी कार्यालय" ने संयुक्त रूप से इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया है तथा इस बात की पुष्टि की है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने व्यक्तिगत रूप से इस पहल में शामिल होना चाहा था।    

"दक्षिणी सूडान के प्रति एकात्मता" नामक संगठन के रोम कार्यलय की प्रमुख सि. यूदीत परेरा रिको ने पत्रकारों को बताया कि 23 नवम्बर के दिन सम्पूर्ण विश्व के ख्रीस्तीयों को आमंत्रित किया गया है कि वे विश्व में तथा विशेष रूप से सूडान एवं कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र में शांति के लिये प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि इन देशों में अनवरत जारी संघर्ष के कारण लाखों लोग विस्थापित हो गये हैं तथा घोर मानवतावादी संकट से गुज़र रहे हैं।  

सि. यूदीत ने कहा कि जब वे सूडान की यात्रा करती हैं तो लोग उनसे आग्रह करते हैं कि वे विश्व को बताये कि सूडान में क्या हो रहा है। उत्तरी सूडान से स्वतंत्रता प्राप्त करने के उपरान्त 2013 से इस नये देश में गृहयुद्ध शुरु हो गया है जिसके परिणामस्वरूप डेढ़ करोड़ की कुल आबादी में से 25 प्रतिशत लोग दक्षिणी सूडान से पलायन के लिये बाध्य हुए हैं।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में सि. यूदीत ने कहा कि दक्षिणी सूडान में राजनैतिक पार्टियाँ एवं विभिन्न लड़ाका दल सत्ता एवं धन के लिये आपस में लड़ रहे हैं तथा जनता को उत्पीड़ित कर रहे हैं, इस उत्पीड़न में लूट मार से लेकर बलात्कार तक शामिल है।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी सूडान की जनता को उनके नये देश में पहचान एवं मानव प्रतिष्ठा दिलवाने के लिये सतत प्रार्थना की ज़रूरत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.