2017-11-17 11:43:00

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में सन्त पापा की अचानक उपस्थिति


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 नवम्बर 2017 (रेई,वाटिकन रेडियो): रोम के निर्धनों को निशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के समक्ष एक तम्बू में लगाये गये "क्षेत्रीय अस्पताल" की सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को अचानक भेंट कर चिकित्सा कर्मियों एवं दर्शकों को चकित कर दिया।     

इस अल्पकालीन भेंट के दौरान सन्त पापा ने चिकित्सा कर्मियों, स्वयंसेवकों एवं उपचार के लिये खड़े रोगियों से मुलाकात की।

सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा घोषित निर्धनों को समर्पित विश्व दिवस रविवार, 19 नवम्बर  को मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के समक्ष "क्षेत्रीय अस्पताल" का यह तम्बू लगाया गया है। ईश करुणा को समर्पित वर्ष के समापन पर सन्त पापा फ्रांसिस ने निर्धनों को समर्पित विश्व दिवस की स्थापना की थी।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने इस सम्बन्ध में एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के समक्ष एक तम्बू में स्थापित "क्षेत्रीय अस्पताल" इताली रेड क्रॉस द्वारा संचालित किया जा रहा है जहाँ, इस पूरे सप्ताह प्रातः नौ बजे से लेकर सन्ध्या चार बजे तक, निर्धनों एवं ज़रूरतमन्दों को निशुल्क चिकित्सीय जाँच का मौका दिया जा रहा है। इस अस्पताल में हृदय रोग, चर्म रोग एवं स्त्री रोग सम्बन्धी विषेशज्ञ अपनी सेवाएँ अर्पित कर रहे हैं।

"निर्धनों को समर्पित विश्व दिवस" के कार्यक्रमों का आयोजन नवीन सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में किया गया है। यह दिवस रोम तथा सम्पूर्ण विश्व की काथलिक पल्लियों में विशिष्ट कार्यक्रमों द्वारा मनाया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.