2017-11-16 15:16:00

उपहार में मिले कार की बिक्री कर संत पापा ने किया उदार संगठनों की मदद


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 नवम्बर 2017 (रेई): लामबोरघीनी नामक एक कार कम्पनी ने बुधवार को संत पापा फ्राँसिस को एक हूराकन कार भेंट किया।

भेंट किये गये खास तरह के इस कार को, संत पापा लंदन के सूथबे को बेचेंगे और उससे प्राप्त राशि को वे करीतास को सौंप देंगे ताकि उसके द्वारा जरूरत मंद लोगों की मदद की जा सके।  

प्राप्त सूचना के अनुसार संत पापा ने बुधवार को वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मर्था के सामने उपहार के रूप में नये कार को स्वीकार किया तथा उसपर आशीष दी।

लामबोरघीनी हूराकान के इस कार की कीमत करीब 183,000 यूरो है किन्तु संत पापा के लिए बने इस विशेष कार का दाम इससे अधिक हो सकता है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया कि प्राप्त मूल्य को संत पापा चार उदार केंद्रों के लिए भेज देंगे। उन केंद्रों में से एक है "जरूरतमंद कलीसिया की सहायता" (एइड टू द चर्च इन नीड) करीतास की ये शाखा आवास निर्माण, गिरजाघरों एवं ईराक के निन्हवे प्लेनस में सार्वजनिक घरों के निर्माण हेतु सहायता प्रदान कर रही है। विज्ञाप्ति में कहा गया कि फँड द्वारा उन ख्रीस्तीयों की विशेष मदद की जाएगी जिन्होंने ईराक के कुर्दिस्तान में शरण ले रखी है ताकि वे अपने घरों की ओर वापस लौट सकें एवं अपनी प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त कर सकें।

संत पापा द्वारा फंड प्राप्त करने वाला दूसरा करीतास केंद्र है "जॉन 23वां समुदाय" जो मानव तस्करी एवं वैश्य वृति के जाल में फंसी महिलाओं की मदद करती है।

कार से मिली राशि के दो अंश इटली के दो करीतास केंद्रों को प्रदान किये जाएंगे जो अफ्रीका में महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.