2017-11-13 15:20:00

संत पापा फ्राँसिस ने सिएरा लियोन के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार,13 नवम्बर 2017  (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 11 नवम्बर को वाटिकन के प्रेरितिक भवन में सिएरा लियोन के राष्ट्रपति एरनेस्ट बाई कोरोमा से मुलाकात की।

औपचारिक मुलाकात के दौरान संत पापा और राष्ट्रपति बाई कोरोमा ने दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों और देश के विकास के कार्यों में कलीसिया के योगदान की सराहना की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति में बताया गया कि देश की आर्थिक और नैतिक पुनर्निर्माण, विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में, काथलिक कलीसिया द्वारा राष्ट्र को सहायता दी गई थी।

"विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के बीच धार्मिक स्वतंत्रता, वार्तालाप, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और पारस्परिक सम्मान की स्थिति मौजूद है। मानव अधिकारों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के मूल्य को महत्व दिया।"

संत पापा फ्राँसिस और राष्ट्रपति बाई कोरोमा ने भी अंतरराष्ट्रीय हित के विषयों पर विचार विमर्श किया, विशेष रूप से वर्तमान में देश को चुनौती देने वाले मुद्दों के बारे में बातें कीं।

संत पापा से मुलाकात करने के बाद राष्ट्रपति बाई कोरोमा ने वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघेर से भी औपचारिकक मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.