2017-11-04 15:49:00

संत पापा के स्वागत हेतु बंगलादेश में तैयारी तेजी पर


ढाका, शनिवार, 4 नवम्बर 2017 (एशियान्यूज़): बंगलादेश में काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरू संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा की तैयारी बड़े जोर शोर से हो रही है जो 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक होने वाली है। 

बंगलादेश की राजधानी ढाका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पैट्रिक डी रोजारियो ने कहा, ″इस महान अवसर की तैयारी में काथलिक भारी संख्या में जुटे हैं। विभिन्न अवसरों के लिए नामांकन से लेकर सभा के आयोजन तक का काम चल रहा है और तीर्थयात्रियों को गिरजाघरों में प्रार्थना हेतु ले जाने के लिए बस प्रबंध किये जा रहे हैं।″   

काथलिक सूत्रों में तीर्थयात्रा पक्ष पर अधिक ध्यान दिया गया है जिसके लिए कार्डिनल डी रोजारियो ने आरम्भ से ही विश्वासियों का आह्वान किया है कि वे आध्यात्मिक तैयारी करें। उन्होंने जोर दिया है कि संत पापा फ्राँसिस एक तीर्थयात्री के समान बंगलादेश आयेंगे, अतः उनके साथ वे भी तीर्थयात्रियों की तरह इंतजार करने के अनुभव से गुजरें।

कार्डिनल ने आध्यात्मिक तैयारी हेतु मार्गदर्शन भी दिया है, ″उन्होंने हरेक पल्ली को आदेश दिया है कि वे समूह में एक रोजरी माला विन्ती, ख्रीस्तयाग, आराधना की घड़ी तथा उपवास का दिन निश्चित करें। प्रत्येक समुदाय अपनी सुविधा के अनुसार तैयारी का समय निश्चित कर सकते हैं।″  

ढाका के एक व्यापारी ने कहा, ″विभिन्न अवसरों का आयोजन केंद्रीय समिति के नियंत्रण में है। कार्डिनल ने स्वयं उन लोगों को चुना है, जो एकजुट हो सकते हैं और यात्रा के आध्यात्मिक पहलू पर ध्यान दे सकते हैं।″

कार्डिनल ने बतलाया कि स्थानीय स्तर पर 20 समितियाँ कई तरह के क्रिया-कलापों में संलग्न हैं, जिसमें हर समिति के अंदर 20 – 25 सदस्य हैं। धर्मप्रांतों में 8 समितियों का गठन किया गया हैं जो नामांकन हेतु अनुरोध प्राप्त कर रहे हैं।

उत्तरी बंगलादेश स्थित राजशाही एवं दिनाजपुर धर्मप्रातों के काथलिकों का अनुभव है कि ढाका की यात्रा करना आसान नहीं है, खासकर, दूरी को लेकर। राजधानी से उन धर्मप्रांतों की दूरी करीब 300 किलोमीटर है जो 8 घंटे की यात्रा के बाद पहुँचा जा सकता है। यात्रा की समस्याओं को देखते हुए उन्हें थोड़ी निराशा है कि संत पापा उत्तरी भाग की ओर नहीं आ रहे हैं।

संत पापा की बंगलादेश प्रेरितिक यात्रा के दौरान पाँच बड़े अवसरों का आयोजन किया गया है। सुहरावर्दी उद्यान पार्क में ख्रीस्तयाग समारोह, जहाँ करीब 1,00,000 काथलिक विश्वासियों एवं 10,000 अन्य ख्रीस्तीय विश्वासियों के उपस्थित होने की उम्मीद की जा रही है। 

संत पापा ढाका के महागिरजाघर का दौरा करेंगे, वे अंतरधार्मिक एवं ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के प्रतिनिधियों से मुलाकात, युवाओं से साक्षात्कार तथा धर्मसमाजियों, पुरोहितों तथा गुरूकुल छात्रों से भेंट करेंगे।

कार्डिनल ने कहा कि देश में इस अवसर को लेकर बड़ी उम्मीद है यहाँ तक कि देश के धर्मनिरपेक्ष मीडिया के बीच भी। उन्होंने बतलाया कि वे इस अवसर के प्रति अत्यन्त उत्सुक हैं तथा इसे टी वी पर लाईव प्रसारित करना चाहते हैं। कई लोगों की आशा है कि संत पापा रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर बात करेंगे जिन्होंने हाल के दिनों में बंगलादेश एवं म्यानमार की ओर दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है।

तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया जा रहा है ताकि देश में उपस्थित इस्लामिक द्वारा किसी तरह के हिंसक कृत्य को रोका जा सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.