2017-11-02 17:21:00

ईश्वर के हाथों एक बालक की तरह मनोभाव, उनके नाम को पवित्र करता


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 2 नवम्बर 2017 (रेई): "तेरा नाम पवित्र किया जाए", "पिता हमारे" प्रार्थना के ये शब्द, डॉन मार्को पोत्सा के निदेशन में टीवी 2000 को समर्पित कार्यक्रम की दूसरी कड़ी थी जो बुधवार को प्रसारित किया गया। 

कार्यक्रम की इस कड़ी में संत पापा ने पादुवा के कैदखाने की प्रेरिताई में नियुक्त पुरोहित के साथ वार्तालाप की जिसमें उन्होंने स्तोत्र 130 पर प्रकाश डाला, जिसमें व्यक्ति अपने आपको ईश्वर के हाथों बालसुलभ मनोभाव से प्रस्तुत करता है। संत पापा ने कहा था कि यह एक माध्यम है जिसके द्वारा ईश्वर के नाम को पवित्र किया जाता है।

संत पापा ने कार्यक्रम में कहा, ″जब मैं प्रार्थना करने जाता हूँ तब कभी-कभी नींद आ जाती है। येसु की छोटी संत तेरेसा ने भी ऐसा अनुभव किया था।″ उन्होंने कहा कि जब हम सो जाते हैं तो प्रभु इससे नाराज नहीं होते हैं। संत पापा ने अपनी उस चेतावनी को पुनः दोहराया कि अकसर हम अपने को ख्रीस्तीय बतलाते और कहते हैं कि हमारा एक पिता है किन्तु जानवरों के समान भले ही नहीं किन्तु अविश्वासी की तरह न तो ईश्वर पर और न ही मनुष्यों पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम बिना विश्वास के जीते हैं तो दूसरों को चोट देते हैं, हम प्रेम में नहीं वरन घृणा, प्रतिस्पर्धा एवं युद्ध में जीते हैं।

संत पापा ने प्रश्न किया कि क्या ऐसे ख्रीस्तीय उनके नाम को पवित्र करते हैं जो सत्ता के लिए एक-दूसरे से लड़ते हैं? क्या पिता का नाम उन लोगों के जीवन द्वारा पवित्र किया जा सकता है जो दुश्मनी मिटाने के लिए उनकी हत्या करते हैं? क्या वे माता-पिता ईश्वर के नाम को पवित्र कर सकते हैं जो अपने बच्चों की उचित देखभाल नहीं करते। जी नहीं, संत पापा ने कहा कि इन सारी चीजों के माध्यम से ईश्वर के नाम को पवित्र बिलकुल नहीं किया जा सकता।

"पिता हमारे" के इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोगों के साथ वार्तालाप को प्रसारित किया जाएगा। मनोरंजन एवं संस्कृति के प्रसारण के साथ-साथ फादर मार्को पोत्सा के साथ भेंटवार्ता को भी प्रसारित किया जाएगा जिसमें वे प्रार्थना से संबंधित सवाल करेंगे। इसी के तहत कल इताली साहित्यकार एर्री दी लूका एवं मठवासी धर्मबहन मेरी कैथरिन के साथ भेंटवार्ता को प्रकाशित किया गया जो नेपल्स के निरंतर आराधना मठवास में रहती हैं।  

उन्होंने बतलाया कि ईश्वर के नाम को पवित्र किये जाने का अर्थ उनके लिए क्या है।

नौ कड़ियों का यह कार्यक्रम वाटिकन संप्रेषण सचिवालय एवं टी वी 2000 के संयुक्त पहल पर 25 अक्टूबर को शुरू हुआ है जो हर बुधवार को शाम 9.00 बजे टी वी 2000 में प्रसारित किया जाता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.