2017-10-26 16:01:00

क्रिसमस ट्री एवं चरनी का उद्घाटन 7 दिसम्बर को


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 अक्टूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): ख्रीस्त जयन्ती महापर्व के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में परम्परागत रूप से स्थापित की जाने वाली चरनी एवं देवदार के विशाल क्रिसमस ट्री का उद्घाटन इस वर्ष 7 दिसम्बर को किया जाएगा।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार क्रिसमस 2017 के लिए चरनी की व्यवस्था दक्षिण इटली के कम्पानिया प्रांत स्थित प्राचीन मठ मोंतेवेर्जीने द्वारा की जाएगी। चरनी का दृश्य 18वीं शताब्दी के नेपल्स निवासी के परिधान के आधार पर प्रस्तुत किया जाएगा और जिसको गढ़ेंगे स्थानीय कलाकार। दो मीटर ऊँची ये प्रतिमाएँ, करूणा के कार्यों द्वारा प्रेरित हैं।

विशाल क्रिसमस ट्री 28 मीटर ऊँचा एक देवदार का पेड़ है जो पोलैंड के एल्क महाधर्मप्रांत द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह स्थानीय वन सेवा विभाग द्वारा काटा एवं 2000 किलोमीटर की यात्रा तय कर वाटिकन तक पहुँचाया जाएगा।  

क्रिसमस ट्री का श्रृंगार इटली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कैंसर पीड़ित बच्चों एवं युवाओं द्वारा तारों एवं अन्य कलात्मक चीजों से की जाएगी। श्रृंगार बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा चिकित्सीय कार्यशाला के दौरान मिट्टी से बनाया गया है। श्रृंगार के इस कार्य में मध्य इटली के भुकम्प प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी भाग लेंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिसम्बर को क्रिसमस ट्री एवं चरनी के उद्घाटन के पूर्व पोलैंड एवं इटली के कम्पानिया प्रांत के युवा कलाकार एवं प्रतिनिधि संत पापा से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक रूप से उद्घाटन समारोह संध्या 4.30 बजे सम्पन्न होगा।  

चरनी एवं क्रिसमस ट्री दोनों को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में रविवार 7 जनवरी 2018 तक रखा जाएगा क्योंकि कलीसिया 6 जनवरी को येसु की बपतिस्मा मनाने के साथ ख्रीस्त जयन्ती काल का अंत मानती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.