2017-10-25 16:09:00

वाटिकन में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘यूरोप पर पुनः विचार’


वाटिकन सिटी, बुधवार 25 अक्टूबर 2017 (रेई) : यूरोपीय परियोजना के भविष्य में ख्रीस्तीय योगदान हेतु वाटिकन में 27 से 29 अक्टूबर तक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कलीसिया के उच्च-स्तरीय और यूरोपीय संघ के राजनीतिक नेता जमा होंगे तथा यूरोपीय परियोजना के मुकाबले मौलिक चुनौतियों पर रचनात्मक विचारों द्वारा अपना योगदान देंगे।

संत पापा फ्राँसिस, शनिवार 28 अक्टूबर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। वे शांति परियोजना के लिए कलीसिया की प्रतिबद्धता को याद दिलाने और यूरोपीय संघ के भविष्य पर अपने विचारों को प्रकट करेंगे।

इस सम्मेलन में करीब 350 प्रतिभागियों की अपेक्षा की जा रही है। सभी यूरोपीय संघ देशों के प्रतिनिधि जिनमें उच्च स्तरीय यूरोपीय संघ के राजनेता, कार्डिनल, धर्माध्यक्ष, पुरोहित, राजदूत, शिक्षाविद, विभिन्न काथलिक संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य ख्रीस्तीय समुदाय के प्रतिनिधि होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.