2017-10-23 16:11:00

संत पापा ने भेदभाव और अत्याचार सह रहे ख्रीस्तीयों को याद किया


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 अक्टूबर 2017(वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण में उपस्थित हजारों तीर्थयात्रियों के साथ रविवारीय देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। तत् पश्चात उन्होंने बताया कि शनिवार 21 अक्टूबर को बार्सिलोना में स्पेन के क्लारिशियन धर्मसमाज के शहीदों मत्तेयो कासाल्स, तेओफिलो कासायुस, फेरनांदो सापेरास और उनके 106 साथियों को धन्य घोषित किया गया। संत पापा ने कहा कि उनके "वीरतापूर्ण जीवन के उदाहरण" और उनकी मध्यस्थता से दुनिया भर में सभी ख्रीस्तीयों को शक्ति और साहस मिले, जो आज सताये जा रहे हैं और भेदभाव का सामना कर रहे हैं।

संत पापा ने कहा कि संत प्रकरण हेतु परीक्षण की शुरुआत के करीब 70 साल बाद 22 दिसंबर को उनके धन्य घोषणा के लिए डिक्री को मंजूरी दे दी गई।

109 में से 102 शहीदों को कतालोन्या में मार डाला गया था। इसी कारण घन्य घोषणा समारोही ख्रीस्तयाग बार्सिलोना में सम्पन्न किया गया और रविवार को  कातालान की राजधानी के "कोर डे मारी अभयारण्य" में, बार्सिलोना के महाधर्माध्यक्ष  कार्डिनल जुआन होज़ ओमेला की अध्यक्षता में धन्यवादी मिस्सा का प्रतिष्ठान किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.