2017-10-18 16:13:00

संत पापा फ्राँसिस ने गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस का समर्थन किया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 18 अक्टूबर 2018 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत वहाँ उपस्थित भक्त समुदाय को याद दिलाया कि मंगलवार 17 अक्टूबर को ‘गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ है।

25 वर्ष पहले संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित यह दिवस आज भी नेताओं और नीति निर्माताओं को चुनौती देता है कि वे सभी लोगों को विशेष रुप से सबसे कमजोर वर्ग को उचित सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों और उपायों में शामिल करें।

अपने संदेश में संत पापा ने कहा, “गरीबी के साथ मृत्यु का कोई संबंध नहीं है, यह जिन कारणों से पैदा होता है उन्हें खोजकर समाप्त करनी चाहिए। "

गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस को चिह्नित करने वाला एक संगठन कारितास यूरोप है जो यह सुनिश्चित करने के लिए नेताओं का आह्वान करता है कि किसी को भी गरीबी रेखा के नीचे नहीं छोड़ा जाए।

कारितास यूरोप के नीति निर्धारण और सलाहकारिणी समिति के निदेशक शैनन फोमैन ने वाटिकन संवाददाता लिंडा को बताया कि उसके लिए 2017 में इस तरह के एक दिन को चिह्नित करना बहुत महत्वपूर्ण है और वे संत पापा फ्रांसिस द्वारा स्थापित 19 नवंबर, गरीबों का विश्व दिवस का इंतजार कर रहे हैं।

शैनन का कहना था कि इस तरह का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विश्व स्तर पर जागरूकता पैदा करता है कि गरीबी का संकट अब भी भारी मात्रा में मौजूद है।

" यूरोपीय रणनीति 2020 का लक्ष्य, गरीबी से निपटने के लिए यूरोपीय संघ के प्रयासों के बावजूद, जिसमें गरीबी से लोगों की संख्या कम करना शामिल है, थोड़ा सुधार हुआ है।"

"अतः आज नीति निर्माताओं और दुनिया के नेताओं को आज भी गरीबी की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व को याद दिलाना बहुत जरुरी है।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.