2017-10-17 17:15:00

फ्राँसिसकन धर्मसमाज के सदस्यों का पवित्र भूमि में 800 साल


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँसिसकन धर्मसमाज के सदस्यों द्वारा 800 वर्षों तक पवित्र भूमि की देखरेख करने हेतु उन्हें संदेश प्रेषित कर धन्यवाद दिया।

पवित्र भूमि जो इस्राएल एवं फिलीस्तीन में स्थित है।

मंगलवार को निर्गत अपने पत्र में संत पापा ने फ्राँसिसकन धर्मसमाज के सदस्यों को पवित्र भूमि में उनके महत्वपूर्ण सहयोग की सराहना की, खासकर, तीर्थयात्रियों की सहायता करने में जो विश्व के सभी क्षेत्रों से आते हैं।

संत पापा ने याद किया कि संत फ्राँसिस ने 1217 के मई माह में एक सभा में, अपने धर्मबंधुओं को मिशन हेतु भेजने का निश्चय किया था। पवित्र भूमि में प्रथम मिशनरी आक्रे शहर में पहुँचे थे जो उत्तरी इस्राएल के हाईफा के पास है उसके ठीक एक सौ साल बाद उन्होंने संत पापा क्लेमेंट छटवें ने उन्हें पवित्र भूमि के संरक्षक के रूप में अनुमोदित किया था।

संत पापा फ्राँसिस ने अपने संदेश में गौर किया कि फ्राँसिसकन विभिन्न संस्कृतियों और धर्मावलंबियों के साथ चलते तथा शांति, भाईचारा एवं सम्मान के बीज बोते हैं, साथ ही साथ उनका कार्य है तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करना। उन्होंने कहा कि वे ईशशास्त्र एवं पुरातात्विक अध्ययन के लिए भी समर्पित हैं। वे ग़रीबों, बीमारों, बूढ़ों एवं युवाओं की देखभाल करने में स्थानीय कलीसियाओं की करीबी से मदद करते हैं जिन्हें जारी संघर्ष के बीच आशा प्रदान किये जाने की आवश्यकता है।

संत पापा ने कहा कि फ्राँसिसकन धर्मबंधु समस्त ईश प्रजा के लिए राजदूत के समान हैं जो परम्परागत रूप से पवित्र भूमि तथा ओरियंटल कलीसिया के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ  का सहयोग पुण्य शुक्रवार के दान के द्वारा करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.