2017-10-16 16:33:00

संत पापा ने दक्षिण अमेरिकी देशों के धर्माध्यक्षों की विशेष धर्मसभा 2019 की घोषणा की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को दक्षिण अमेरिका के पान-अमज़ोन क्षेत्र में सुसमाचार प्रचार को ध्यान में रखते हुए धर्माध्यक्षों की विशेष धर्मसभा 2019 की घोषणा की। 

संत पापा ने कहा कि लैटिन अमेरिका में कुछ काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों की इच्छा को स्वीकार करते हुए, साथ ही साथ दुनिया के विभिन्न भागों से अनेक पुरोहितों और लोकधर्मियों की मांगों को देखते हुए, मैंने धर्माध्यक्षों की एक विशेष धर्मसभा सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है जो अक्टूबर 2019 को रोम में संपन्न किया जाएगा।"

संत पापा ने कहा, महासभा का उद्देश्य होगा को दक्षिण अमेरिका के पान-अमज़ोन क्षेत्र के लोगों के लिए "सुसमाचार प्रचार के लिए नए रास्ते की पहचान।" इसमें बोलिविया,ब्राजील, कोलोम्बिया, एक्वादोर, फ्रेंच गयाना, गयाना, पेरू, वेनेजुएला और सूरीनाम के लोग, "विशेषकर आदिवासी लोग हैं, जो अक्सर भुला दिये जाते हैं।"

महासभा में "अमाजोनियन वन संकट और हमारे ग्रह के महत्व पर भी चर्चायें होंगी।"

संत पापा ने यह घोषणा संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में 35 नये संतो की धोषणा समारोह के दौरान देवदूत प्रार्थना के पूर्व की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.