2017-10-14 15:18:00

संत पापा ने अपनी श्रीलंका यात्रा 2015 के आयोजकों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (वीआर, रेई) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन के कार्डिनल मंडल भवन में अपनी श्रीलंका प्रेरितिक यात्रा जनवरी 2015 के आयोजक समिति के सदस्यों से मुलाकात की।

संत पापा ने वाटिकन में उनका स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,″जिस तरह आपने मुझे हवाईअड्डा से कोलोम्बो के रास्ते में चालीस हाथियों से मेरा स्वागत किया था उस तरह मैं आपका स्वागत नहीं कर सकता हूँ।″  संत पापा ने अपनी प्रेरितिक यात्रा के लिए श्रीलंका काथलिक धर्माध्यक्षीय सममेलन और उनके द्वारा सावधानी पूर्वक बनाई गई योजना के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका की अपनी यात्रा एक ऐसे समय में "विशेष अनुग्रह" का एक क्षण था जब देश पीड़ा और संघर्ष के वर्षों के बाद "सामंजस्य और मेलमिलाप का प्रयास कर रहा था।"

संत पापा ने कहा,″मुझे विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के बीच सामंजस्य और एकजुटता देखकर खुशी मिली थी। साथ ही श्रीलंका में शांति का प्रतीक, मधु की माता मरियम के तीर्थालय में प्रार्थना करती बड़ी भीड़ ने मुझे बहुत ही प्रभावित किया था। मैं हिंद महासागर के मोती, महान मिशनरी संत जोसेफ वाज़ के संत घोषणा के सुंदर उत्सव से काफी प्रभावित था।″

संत पापा ने अपनी यात्रा के याद करते हुए उनके योगदान के लिए पुनः उन्हें अपना आभार प्रकट किया और मधु की माता मरियम की मध्यस्ता द्वारा श्रीलंका में शांति और एकता हेतु प्रार्थना का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.