2017-10-10 16:33:00

सत्य के प्रचार हेतु संत पापा के आह्वान का सिगनिस द्वारा समर्थन


ब्रसेल्स, मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 ( मैटर्स इंडिया): संचार हेतु विश्व काथलिक संगठन सिगनिस ने 52वें विश्व संप्रेषण दिवस पर संत पापा फ्राँसिस के आह्वान के प्रति प्रतिबद्धता को नवीकृत किया है।

वाटिकन संचार सचिवालय ने आगामी 13 मई 2018 को मनाये जाने वाले विश्व संप्रेषण दिवस की विषयवस्तु की घोषणा की, जो है, ″’सत्य तुम्हें स्वतंत्र कर देगा’ (यो.8:32) नकली समाचार एवं शांति हेतु पत्रकारिता″।

सिगनिस के अध्यक्ष हेलेन ऑसमन ने कहा, ″संत पापा फ्राँसिस के साथ मिलकर सिगनिस ने अपने समर्पण को नवीकृत किया है कि सच्चाई को पहचानने एवं फैलाने में वह सभी काथलिक पत्रकारों का मार्गदर्शन करेगा।″ 

विश्व संप्रेषण दिवस 2018 के साथ संयोजक के रूप में सिगनिस अपने दैनिक कार्यों तथा अंतरराष्ट्रीय मंच में अपने सदस्यों को प्रोत्साहन देगा ताकि उस कलंक को रोका जा सके और सच्चाई के प्रति प्रतिबद्धता की कमी के प्रयासों को प्राथमिकता दी जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके लिए गहन आत्मजाँच, मीडिया साक्षरता तथा संचार नैतिकता की समीक्षा की आवश्यकता है। इसमें 'सत्य के बाद के युग' के चिन्हों की खोज और उस पर चिंतन करना आवश्यक है तथा हमें निमंत्रण देता है कि हम नकली समाचारों का सामना करने के बेहतर उपायों का अनुसंधान कर सकें। सुसमाचार के दृष्टांतों में हमारे लिए सच्चाई की शक्ति पर आधारित आशा के वर्णन की संरचना का विकल्प मिलता है।

ज्ञात हो कि 100 सदस्यों वाली सिगनिस संगठन विश्व के पाँच महादेशों में स्थित है जो विषय पर ध्यान केंद्रित परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.