2017-10-09 16:09:00

संत पापा ने क्रोएशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 7 अक्टूबर को क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंद्रेय प्लेनकोविच से वाटिकन में मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सौहार्दपूर्ण इस मुलाकात में संत पापा एवं क्रोएशिया के प्रधानमंत्री ने परमधर्मपीठ और क्रोएशिया के बीच अच्छे संबंधों पर प्रसन्नता जाहिर की तथा काथलिक कलीसिया द्वारा समाज और देश को दिये सकारात्मक योगदान की सराहना की।

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि उन्होंने धन्य कार्डिनल अलोजिजिया स्टेपिनैक के कार्यकलापों के पुनर्वेक्षण के लिए क्रोएशियाई और सर्बियाई विशेषज्ञों के संयुक्तायोग के कामों के बारे में भी बातें की।

बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर बोस्निया और हेर्जेगोविना में क्रोएशियाई लोगों की स्थिति तथा यूरोपीय परियोजना के भविष्य के संदर्भ पर विचार विमर्श किया।

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंद्रेय प्लेनकोविच ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश उप-सचिव मोनसिन्योर अंतोनी कैमिलरी से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.