2017-10-09 15:53:00

शांति की खोज सबकी प्रतिबद्धता की मांग करती है, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 09 अक्टूबर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषितकर जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक विचार रखने और अपने विश्वास को बनाये रखने हेतु भले लोगों का सहारा लेने तथा शांति का खोज में सदा प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

उन्होंने 8 अक्टूबर के संदेश में लिखा,″जब आप अपने व्यक्तिगत जीवन में कड़वाहट का अनुभव करते हैं तो अपना विश्वास उन लोगों पर रखे जो लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं उनकी नम्रता में एक नई दुनिया का बीज है।″

जबकि 9 अक्टूबर के संदेश में लिखा,″शांति की खोज एक खुला कार्य है, यह कभी समाप्त नहीं होने वाली एक जिम्मेदारी है और रऔऍ   जो सबकी प्रतिबद्धता की मांग करती है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.