2017-10-04 15:45:00

सागर की प्रेरिताई पर ताईवान में हो रहे सम्मेलन को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने सागर की प्रेरिताई पर 24वें विश्व सम्मेलन के प्रतिभागियों को एक संदेश भेजा, जो इस सप्ताह ताइवान के काऊसियंग शहर स्थित बंदरगाह पर आयोजित सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।  

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा प्रेषित संदेश में संत पापा ने आशा व्यक्त की है कि सम्मेलन उन सभी लोगों को बल प्रदान करेगा जो सागर में रहने और काम करने वाले लोगों की मदद करते हैं।

1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में मछली पकड़ने के उद्योग की समस्याओं पर प्रकाश डाला जा रहा है, खासकर, विस्थापित मछवारों की दुर्दशा पर।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने सागर की प्रेरिताई हेतु 24वें विश्व सम्मेलन के अध्यक्ष को लिखा, ″संत पापा फ्राँसिस आप सभी का हार्दिक अभिवादन करते हैं तथा सागर की प्रेरिताई हेतु 24वें विश्व सम्मेलन के सभी प्रतिभागियों को प्रार्थनामय शुभकामनाएँ अर्पित करते हैं। इन सालों में इस कार्य द्वारा प्राप्त सभी कृपादानों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए संत पापा प्रार्थना करते हैं कि धर्माध्यक्ष, पुरोहित, धर्मसमाजी तथा सभी विश्वासी जो इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, वे सागर में काम करने वालों का साथ देने में बल प्राप्त करें।″  

उन्होंने कहा, ″जब आप मछली पकड़ने वाले विभाग में कार्यरत लोगों की ज़रूरतों पर विचार करेंगे संत पापा की आशा है कि ख्रीस्तीय उन मूल्यों को पहचान पायेंगे जिसमें कलीसिया ईश्वर के रहस्य के लिए एक स्थान का निर्माण करती है, वह इस रहस्य को इस तरह से सुरक्षित रखती है कि वह लोगों को आकृष्ट करने लायक हो तथा अपनी ओर आकर्षित कर सके।

सभी नाविकों एवं उनके परिवारों को धन्य कुँवारी मरियम की मध्यस्थता में समर्पित करते तथा प्रभु में शांति और खुशी का वचन देते हुए संत पापा सहर्ष अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

सागर की प्रेरिताई से संलग्न लोगों के लिए विश्व सम्मेलन हर चार साल में आयोजित किया जाता है जिसकी मेजबानी ताईवान पहली बार कर रहा है जो कि मछली पकड़ने के उद्योग में विश्व का एक प्रमुख केंद्र है।








All the contents on this site are copyrighted ©.