2017-09-25 15:33:00

फादर टोम उजुन्नालिल 28 सितम्बर को दिल्ली पहुँचेंगे


नई दिल्ली, सोमवार 25 सितम्बर 2017(उकान) : दो सप्ताह पहले रिहा हुए सलेसियन फादर टोम उज्जुनलिल वर्तमान में वाटिकन के सलेसियन समुदाय में हैं वे 28 सितम्बर को वे अपनी मातृभूमि भारत की राजधानी दिल्ली पहुँचेंगे। वहाँ वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। उसी दिन शाम साढ़े छः बजे वे पवित्र हृदय महागिरजाघर में धन्यवादी ख्रीस्तयाग समारोह अर्पित करेंगे। वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं।

उसके बाद वे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। वहाँ दो दिन रहने के बाद1 अक्टूबर को कोच्ची पहुँचेंगे और वहाँ से वे अपने जन्मस्थान कोट्टेयम जिले के रामापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे। जहाँ उनके ग्रामवासियों द्वारा फादर का भव्य स्वागत किया जाएगा।

फादर टोम केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और विपक्ष दल के नेता रमेश चिन्निथाला से भी मुलाकात करेंगे। 18 महीने तक आतंकवादियों द्वारा अपहरण किये जाने के बाद 12 सितम्बर को मुक्त किए गए फादर उज़ुन्नलिल ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी रिहाई में मदद की। काथलिक कलीसिया, राजनीतिक नेताओं और फादर के परिजनों ने भी फादर टोम की रिहाई हेतु भारत सरकार और ओमान के सुलतान और सरकार को धन्यवाद दिया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.