2017-09-25 15:55:00

धन्य स्टानली रोदर साहसिक साक्ष्य के आदर्श, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 25 सितम्बर 2017 ( वीआर,रेई) : ″शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओकालहोमा शहर के मूल निवासी धर्मप्रांतीय मिश्नरी पुरोहित स्टानली फ्राँसिस रोदर एक शहीद के रूप धन्य घोषित किये गये, जिन्हें अपने विश्वास तथा सुसमाचार प्रचार के प्रेरितिक कायों और ग्वाटेमाला के गरीब लोगों की मानवीय गरिमा को बढ़ावा देने हेतु काम करने के कारण शहीद होना पड़ा। उसकी वीरतापूर्ण साक्ष्य हमें लोगों की गरिमा के लिए कार्य करने और सुसमाचार प्रचार करने हेतु साहस प्रदान करे।" उक्त बातें संत पापा ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में जमा हजारों तीर्थयात्रियों से देवदूत प्रार्थना के पश्चात कही।

धन्य स्टानली की हत्या 28 जुलाई 1981 को ग्वाटेमाला में अपने लोगों के बीच कई बार मौत की धमकी और चेतावनियों के बावजूद अपनी जिंदगी खतरे में डालने हुए प्रेरितिक कार्यों को करने के दौरान हुई। "एक चरवाहा अपने झुंड को छोड़कर भाग नहीं सकता।" यह कहते हुए वह अपने लोगों के बीच वापस लौट आया और उसे मौत का सामना करना पड़ा।








All the contents on this site are copyrighted ©.