2017-09-23 16:30:00

संत पापा ने संत लुसिया पुनर्सुधार केंद्र का दौरा किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 22 सितम्बर को तंत्रिका रोगियों के लिए बने, रोम स्थित संत लुसिया पुनर्सुधार केंद्र का आकस्मिक दौरा किया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया कि संत पापा का यह मुलाकात करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष में स्थापित पहल ″करुणा शुक्रवार″ का एक हिस्सा था, जिसको उन्होंने नितांत आवश्यकता में पड़े लोगों के प्रति एकात्मता की भावना को प्रोत्साहन देने के लिए किया था। 

संत लुसिया पुनर्सुधार केंद्र रोम के दक्षिणी भाग में अवस्थित है जो दौरे, अस्थि मज्जा रोग, नस की बीमारी और मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसे रोगों के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की अच्छी देखभाल के लिए प्रसिद्ध है।

प्रेस विज्ञाप्ति में बतलाया गया कि केंद्र के निदेशक, कर्मचारियों, वहाँ भर्ती रोगियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने संत पापा का स्वागत किया। उपस्थित बच्चों और युवाओं द्वारा संत पापा को कुछ ऐसे व्यायाम दिखलाये गये जो उनकी गतिशीलता को फिर से हासिल करने में मदद करते हैं।

संत पापा ने केंद्र में 15 से 25 साल के रोगियों से भी मुलाकात की जो कार दुर्घटनाओं के कारण कई तरह से अक्षम हो गये हैं। केंद्र से विदा लेने से पूर्व उन्होंने वृद्धों के लिए व्यायामशाला का दर्शन किया तथा पुनर्सुधार केंद्र के परिसर में निहित प्रार्थनालय में कुछ देर प्रार्थना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.