2017-09-23 16:22:00

संत पापा ने पेरू के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 22 सितम्बर को पेरू के राष्ट्रपति पाब्लो कुकसेनस्की गोदार्द से मुलाकात की। संत पापा 18 से 21 जनवरी 2018 को दक्षिणी अमरीकी राष्ट्र पेरू की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया कि इन दोनों नेताओं ने पेरू एवं परमधर्मपीठ के बीच अच्छे संबंधों पर चर्चा की, जिसे लीमा, पुवेरतो मालदोनादो तथा त्रुजिल्लो शहरों में संत पापा के दौरे द्वारा सुदृढ़ किये जाने की उम्मीद की जा रही है।  

वक्तव्य में कहा गया कि सौहार्दपूर्ण इस मुलाकात में संत पापा एवं पेरू के राष्ट्रपति ने पेरू समाज में कलीसिया द्वारा योगदान पर गौर किया, खासकर, शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, विकास एवं गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में।

संत पापा से मुलाकात के उपरांत पेरू के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन विदेश उपसचिव मोनसिन्योर अंतोइने कमिल्लेरी से भी मुलाकातें की एवं क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमार्श किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.