2017-09-21 16:58:00

माफिया से संघर्ष के लिए दमन की नीति काफी नहीं, संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 सितम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 21 सितम्बर को इटली के माफिया विरोधी आयोग के 150 सदस्यों एवं उनके परिवारों के साथ मुलाकात की। यह मुलाकात मजिस्ट्रेट रोजारियो लिवाटिनो की हत्या की 27वीं सालगिराह पर आयोजित की गयी थी जिनकी धन्य घोषणा हेतु प्रक्रिया जारी है।

मजिस्ट्रेट रोजारियो लिवाटिनो की हत्या 21 सितम्बर 1990 को अन्य दो मजिस्ट्रेटों के साथ माफिया ने की थी।

संत पापा ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए आधुनिक समाज में फैली बुराइयों पर गौर किया तथा कहा कि येसु द्वारा कहा गया वचन बिलकुल सही प्रमाणित होता है, ″जो चीज व्यक्ति के बाहर से आता है वह उसे अशुद्ध नहीं करता किन्तु जो उसके अंदर से निकलता है वही उसे अशुद्ध कर देता है।″ वास्तव में, जब चोरी, हत्या, व्यभिचार, लालच, धूर्तता, झूठ ईर्ष्या, बदनामी, घमंड और मूर्खता जैसी बुराइयाँ व्यक्ति के हृदय से बाहर निकलती हैं तो वे उसे अशुद्ध कर देती हैं।  

संत पापा ने कहा कि शुरुआती बिंदु मनुष्य का हृदय है उसका संबंध एवं उसकी आसक्तियाँ। हम इस स्थल के बारे कभी भी पूरी तरह सचेत नहीं रहते जो प्रलोभन के लिए हमेशा खुला रहता है।

सच्ची राजनीति जिसे हम उदारता के एक बृहद रूप में पहचानते हैं वह हरेक व्यक्ति के भविष्य की आशा एवं प्रतिष्ठा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करता है। यह खासकर इसलिए माफिया के विरूद्ध संघर्ष को प्राथमिकता देता है क्योंकि माफिया सार्वजनिक भलाई छीन लेता तथा लोगों को आशा एवं प्रतिष्ठा से वंचित कर देता है। इस तरह यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या का विरोध करें। 

संत पापा ने कहा कि माफिया से संघर्ष करने का अर्थ न केवल दमन करना है बल्कि पुनः प्राप्त करना, परिवर्तन लाना और निर्माण करना। उन्होंने कहा कि इसके लिए दो स्तरों की प्रतिबद्धता शामिल है। पहला, राजनीतिक प्रतिबद्धता, जिसमें बृहद स्तर पर सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन देना क्योंकि माफिया को लोग इसलिए अपनाते हैं क्योंकि उनके लिए रोजगार, आवास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के अवसरों का अभाव है।

दूसरा स्तर है आर्थिक प्रतिबद्धता, उन कुतंत्रों में सुधार लाना जो असमानता एवं गरीबी उत्पन्न करते हैं।

संत पापा ने माफिया से संघर्ष करने हेतु तीसरा उपाय बतलाया कि एक नई नागरिक चेतना का निर्माण किया जाए। संत पापा ने कहा कि इसके लिए उन्हें शिक्षा देने एवं उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है तथा भ्रष्टाचार की स्थिति की कथित धारणा की जानकारी देना एवं नागरिक होने के एक नये तरीके के लिए काम करना और जिसके लिए देखरेख, दूसरों के प्रति कर्तव्य एवं सार्वजनिक भलाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने न्याय के गवाहों की सुरक्षा और वृद्धि को भी माफिया दूर करने का अच्छा रास्ता कहा। उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दी कि वे न्याय के लिए अथक प्रयास करते रहें।








All the contents on this site are copyrighted ©.