2017-09-20 18:17:00

संत पापा ने मेक्सिको के भुकम्प पीड़ितों के लिए प्रार्थना की


  वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान मंगलवार को मेक्सिको में हुए भयानक भुकम्प से हताहत लोगों के प्रति अपना सामीप्य प्रकट किया।

संत पापा ने कहा, ″यहाँ इस प्राँगण में आप लोगों के बीच मेक्सिको से आये तीर्थयात्री उपस्थित हैं। भूकंप से अनेक लोग हताहत हुए है और जान माल को क्षति पहुँची है। इस दुःख की घड़ी में मैं पूरे मेक्सिको वासियों को अपना सामीप्य प्रकट करता हूँ। मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन सभी का अपने राज्य में स्वागत करें जिन्होंने इस त्रासदी में अपना जीवन खो दिया है।″

 संत पापा ने उन लोगों को भी याद किया जो बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्हें लिए और सभी प्रभावित लोगों को संत पापा ने ग्वारदालूपे की माता मरियम के संरक्षण में सिपुर्द किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.